राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सीएचओ के 2700 पदों पर भर्तियां

NHM Chhattisgarh Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सीएचओ के 2700 पदों पर भर्तियां
,नई दिल्ली: NHM Chhattisgarh Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 2700 है।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और शैक्षिक शिक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 नवंबर से पहले अॅनालाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीएचओ भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

कुल 2700 रिक्तियों में 500 रायपुर के लिए और 520 सरगुजा, 480 दुर्ग और 700 बिलासपुर के लिए हैं।

अभ्यर्थियों की आयु सीमा एक जनवरी 2021 को 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 300 रुपए देने होंगे। आरक्षित वर्ग को 200 रुपए और 100 रुपए निर्धारित है।

3 Replies to “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सीएचओ के 2700 पदों पर भर्तियां”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *